Breaking

Sunday, 4 November 2018

Diwali Messages 2018: Best Diwali Wishes & SMS Collection in hindi

Diwali Messages 2018: Best Diwali Wishes & SMS Collection in hindi


जगमग थाली सजाओ

मंगल दीपो को जलाओ

अपने घरो और दिलो में आशा की किरण जगाओ

खुशहाली और समृद्धि से भरा हो आपका जीवन इसी कामना के साथ

|| शुभ दीपावली ||


इस दिवाली में हमारी

कामना है कि आपका हर

सपना पूरा हो,

और आप सफलता के

उंचे मुकाम पर हो

|| दीपावली की हार्दिक बधाई ||


पूजा की थाली, रसोंई में पकवान ।

आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम ॥

हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान

|| हैप्पी दिवाली ||



स्वर्ग लोक से, माता लक्ष्मी

ब्रम्ह लोक से, ब्रम्हा जी ॥

कैलाश से, शिव जी

और पृथ्वी से मेरी तरफ से

|| दीपावली का हार्दिक अभिनंदन ||


अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,

नयी सुबह आई दिवाली के साथ ।

अब आँखे खोलो देखो एक मेसेज आया है,

दिवाली की शुभकामना साथ लाया है ।

|| हैप्पी दिवाली ||


दीवाली पर्व है खुशियों का,

उजालों का , माँ लक्ष्मी का..

इस दीवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,

दुनिया उजालों से रोशन हो, घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो ।

॥ शुभ दीपावली ॥


दिवाली आ रही है ,

रौशनी छा रही है

छोड़ो सब प्रोब्लम्स,

जिंदगी मुस्कुरा रही है ।

|| हैप्पी दिवाली ||


रोशन हो जाए घर आपका,

सज उठे आपकी पूजा की थाली ,

दिल में यही उमंग है मेरे,

खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली

॥ शुभ दीपावली ॥


मक्के की रोटी , नीबू का अचार,

सूरज की किरणे , खुशियों की बहार ।

चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार ,

मुबारक हो आपको, दिवाली का त्यौहार ।

॥ शुभ दीपावली ॥


दीवाली, गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारो ने गगन से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको ये “दीवाली”

हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है

॥ Wish you a very Happy Diwali ॥




Last page.                  Next page

No comments:

Post a Comment